राजकीयकृत उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मशरक में स्वामी विवेकानन्द की जयंती समारोहपूर्वक मनी
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मशरक (सारण)राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक सहित अन्य विद्यालयों में स्वामी विवेकानंद की जयंती “राष्ट्रीय युवा दिवस” के रूप में धूम धाम से मनाई गई । स्कूली बच्चों ने कोरोना गाइड लाइन के तहत फिजिकल डिस्टेंसिंग के तहत प्रभातफेरी निकाल स्कूल परिसर में शिक्षकों की देखरेख में फिजिकल फिटनेस के कई टिप्स का अभ्यास किया । विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार बरनवाल एवं वरीय शिक्षक संजय कुमार सिंह ने छात्र छात्राओं को युवा दिवस की सार्थकता के लिए स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों को आत्मसात करते हुए राष्ट्रीय युवा दिवस पर अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की शपथ सबको दिलाया। मशरक सहित आस पास के आधे दर्जन से अधिक विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर स्वामी जी को याद किया एव स्वामी जी के मंत्र “उठो,जागो और तब तक लगे रहो,जब तक लक्ष्य की प्राप्ति” न हो जाय को जीवन का उद्देश्य बनाने की अपील की । विद्यालय प्रधान ने कहा कि विश्व पटल पर सनातन धर्म एवं भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति को विवेकानन्द ने नूतन पहचान दिलाई।उक्त अवसर पर शिक्षक संजय कुमार सिंह, डॉ मनोज कुमार सिंह ,प्रभात चन्द्र भूषण,अभय कुमार सिंह,अरविंद कुमार सिंह, विजय कृष्ण त्रिपाठी ,दुर्गा प्रसाद,रामप्रवेश पंडित,राजेन्द्र कुमार,महेश कुमार पोद्दार,वीणा कुमारी एवं परिचारक राजकुमार प्रसाद, इन्दू देवी एवं माला देवी उपस्थित रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा