मशरक में मनरेगा सभागार में बीडीसी सदस्यों की हुई बैठक
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। प्रखंड कार्यालय के मनरेगा सभागार में क्षेत्र में विकास कार्यो को लेकर पंचायत सदस्यों के साथ प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा,सीओ ललित कुमार सिंह, सीडीपीओ शशि कुमारी,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजीत कुमार,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी वीणा कुमारी, पीएचसी प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप, मनरेगा अधिकारी मो शाहिद अली समेत सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। वही पंचायत प्रतिनिधियों में उप प्रमुख मैमूल निशा,उप प्रमुख पति साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह, बहरौली मुखिया अजीत सिंह,दुरगौली मुखिया उदय सिंह, डुमरसन मुखिया शिवजी शर्मा, पश्चिमी मुखिया दिलीप महतो, संतोष परमार,बीडीसी सदस्य कुमारी सविता,संजय प्रसाद, अंजू देवी,संजय सिंह, रविन्द्र सिंह समेत तीन दर्जन से ज्यादा मुखिया और पंचायत सदस्यों ने भाग लिया तथा अपने क्षेत्र में होने वाले कार्य योजना में शामिल कराएं।बैठक की सूचना पहली बार मीडियाकर्मियों को नही दिए जाने पर प्रखंड प्रमुख से कारण जानना चाहा तो प्रमुख ने कहा की कार्यालय से बैठक की खबर नही देने के मामले की स्वय जांच करेंगे।ऐसी शिकायत पहली बार मिली है।बैठक में पहुंचे करीब तीन दर्जन सदस्यों ने विकास कार्यो के बारे में जानकारी हासिल की, जिनमें से अनेकों सदस्यों ने गांव में होने वाले विकास कार्य योजना में तेजी लाने की कोशिश की। प्रमुख ने कहा कि सभी की कार्य योजना तैयार कराकर अधिकारियों के पास भेजी जाएगी, जल्द ही विकास कार्यो में और अधिक तेजी लाई जाएगी। बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने सदस्यों के बीच मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत गली नली,जल नल योजना आदि पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। बहरौली मुखिया अजीत सिंह ने पंचायत स्तर पर आरटीपीएस काउंटर पर आय,जाति आवासीय बनाने और लोगों को सुगमतापूर्वक मिल जाएं ऐसी व्यवस्था करने का प्रस्ताव रखा जिस अधिकांश पंचायतों सदस्यों ने सहमति जताई। उप प्रमुख पति साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन ने कृषि विभाग से बाढ़ से क्षतिग्रस्त फसल के नुकसान पर सरकार द्वारा किसानों को मिलने वाली सहायता राशि में कृषि पदाधिकारी द्वारा धांधली बरती जा रही है। वही कृषि सलाहकार द्वारा पंचायत में शिविर लगाकर कृषि संबंधित सभी योजनाओं की विस्तार से जागरूक करने का मुद्दा उठाया जिस पर सीओ श्री सिंह ने विचार करने की बात बताई। मुखिया संघ अध्यक्ष व पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह ने पीएचसी में स्वास्थय सुविधाओं में सुधार की बात रखी। बैठक में मनरेगा योजना से चलाएं जा रहें योजनाओं को लेकर विस्तृत निर्देश पंचायत प्रतिनिधियों को दी गई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा