शराब से लदी कार के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
मांझी (सारण)। बिहार एवं उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला जयप्रभा सेतु के समीप स्थित बलिया मोड़ से मांझी पुलिस ने शराब से लदी एक कार को जब्त कर लिया। पुलिस ने इस दौरान शराब के दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों में हरियाणा सोनीपत के रवि अनेजा तथा बिहार के सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा क्षेत्र के मधेश्वरा गांव निवासी संजीव कुमार राज है। थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि बलिया मोड़ पर वाहन चेकिंग चल रही थी इसी बीच उत्तर प्रदेश की तरफ से एक कार आ रही थी।जहा कार को रोककर दोनों से पूछताछ की गई और कार की जांच की गई तो उसके अंदर से विभिन्न तरह के अंग्रेजी शराब बरामद की गई। बरामद शराब की मात्रा करीब 111 लीटर बताई जाती है। पुलिस ने इस दौरान गिरफ्तार किए गए दोनों के पास से तीन मोबाइल फोन जब्त किया।पूछताछ के दौरान कारोबारियों ने पुलिस को शराब से जुड़े कई अहम जानकारी दी है।वाहन चेकिंग के दौरान पीएसआई अलका सिन्हा सअनि गयूर अली असद के अलावा बड़ी संख्या में जवान मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा