स्वामी विवेकानंद की जयंती श्रद्धा पूर्वक मनी
मांझी/दाउदपुर (सारण)। नंदलाल सिंह महाविद्यालय जैतपुर-दाउदपुर के परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई। अध्यक्षता प्रचार्य डॉ केपी श्रीवात्सव ने किया। इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। अपने वक्तव्य में प्राचार्य ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का शिक्षा-दर्शन युवाओं के लिए अनुकरणीय है। वे कहते थे कि जब तक जीना, तब तक सीखना, अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है। वहीं वरिष्ठ शिक्षक डॉ आफताब आलम ने कहा कि स्वामी का व्यक्तिव हर युवा के लिए प्रेरणा-स्रोत है। वे सर्व-गुण सम्पन्न महामानव थे। गोष्ठी में डॉ श्रीभगवान ठाकुर, जी.डी. राठौड़, डॉ आशीष कुमार, डॉ उपेंद्र कुमार, डॉ. इन्द्रकांत बबलू, डॉ मनोज कुमार, डॉ अशीष प्रताप सिंह, डॉ सुनील सिंह, डॉ इन्दु कुमारी, डॉ धनंजय सिंह, डॉ शम्भूनाथ,वसीम रजा, रमेश कुमार आदि ने विचार व्यक्त किया। संचालन एन एस एस इकाई के डॉ दिनेश पाल जबकि राकेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा