बेरोजगार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पिता के निधन पर शोक सभा आयोजित
छपरा(सारण)। जिले के सदर प्रखंड के बाजितपुर निवासी सह बेरोजगार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा के पिता के निधन पर राजेश कुमार की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित किया गया। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष के मृत पिता कि आत्मा के शांति को लेकर दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना किया गया एवं इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के लोगों को धैर्य प्रदान करने के लिए दुआ की गई। इसके बाद उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। इस दौरान वक्ताओं के कहा कि वे हमेशा सामाजिक समरसता के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे। उनके निधन से एक सामाजिक समरसता के योद्धा को खो दिया है। इस मौके पर, सुधांशु रंजन, उमेश राय, रामाशंकर उपाध्याय, मुन्ना प्रसाद, अभिषेक कुमार, चन्द्रदेव राम, जुनैद खान, अनुराधा शर्मा, श्रवण कुमार शर्मा, अनिरूद्ध कुमार, सुनिल कुमार सिंह, रामबाबू सहित कई सामाजिक एवं राजनैतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा