25 जनवरी को होगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। 25 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला के वरीय पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुयी जिसमें जिलधिकारी ने कहा कि निर्वाचक सूची में लिंगानुपात बढ़ाने का प्रयास किया जाय ताकि जनसंख्या लिंगानुपात से साम्य स्थापित हो सके। वर्तमान में निर्वाचन लिंगानुपात जहाँ 900 है वहीं जनसंख्या लिंगानुपात 954 है। जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी बीएलओ इसके लिए कार्य करें। जिलाधिकारी के द्वारा उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कम लिंगानुपात वाले मतदान केन्द्रों को चिन्हित करते हुए इसकी सूची सभी बीएलओ को उपलब्ध करा दें।
बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने के उद्वेश्य पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा कि इसका उद्वेश्य सभी योग्य एवं इच्छुक नागरिकों को निर्वाचक सूची में पंजीकरण कराना, निर्वाचक की प्रविष्टि में त्रुटियों का निराकरण कराना, युवाओं को लोकतांत्रिक मूल्यों तथा लोकतांत्रिक दायित्वों के प्रति जागरुक करना, सभी निर्वाचकों को ईपीक उपलब्ध कराया जाना, निर्वाचक सूची की शु़द्धता के लिए नियमित अद्यतीकरण, निर्वाचक सूची में लिंग अनुपात एवं निर्वाचक जनसंख्या अनुपात में वृद्धि करना है।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रत्येक मतदान केन्द्र पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन बीएलओ के नेतृत्व में किया जाएगा जिसमें नवपंजीकृत मतदाताओं का अभिनंदन किया जाएगा तथा उन्हें बैज उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही मतदाताओं को रंगीन ईपीक भी वितरित किया जाएगा। जिला स्तर पर मुख्य समारोह समाहरणालय सभागार में आयोजित किया जाएगा जिसमें मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश को सुनाया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहत्र्ता डॉ गगन, निदेशक डीआरडीए, एसडीओ मढ़ौरा, सभी डीसीएलआर, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीएम स्वास्थ्य एवं जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा