श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण कार्यक्रम के तहत आयोजित हुई बैठक
संजीव कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण कार्यक्रम के तहत गुरुवार को ताजपुर स्थित कुंज बिहारी मंदिर के परिसर में आरएसएस, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, वीरांगना वाहिनी संघ व भाजपा कार्यकर्ताओं की एक संयुक्त बैठक राम ईश्वर सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें 15 जनवरी से रविदास जयंती के दिन 27 फरवरी तक मांझी के सभी 25 पंचायतों में टोली बना कर मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह करने का निर्णय लिया गया। संग्रह राशि को एकमुश्त अयोध्या मंदिर निर्माण हेतु भेजा जाएगा। बैठक में अभियान प्रमुख बबलू शर्मा, कोषाध्यक्ष अमिताभ कुमार ओझा, मुकेश सिंह, राम कृष्ण सिंह, ब्रज किशोर सिंह, दिलीप चौधरी, मनन बाबा, निशांत राज, अनिल राम, विक्की सावन, विजय बाबा, प्यारे अंगद, रजनीश सिंह, नन्हे शर्मा, वीरेश कुमार पांडेय सहित कई लोग शामिल हुए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा