गड़खा के राजमिस्त्री को उड़ीसा में दुकानदार ने रॉड से मारकर की हत्या
- मृतक के शव को ला रहे एंबुलेंस पलटी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा (सारण)। गड़खा थाना क्षेत्र के जिगना गांव के एक युवक को उड़ीसा के केंद्रपूरा में एक दुकानदार ने रड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक 45 वर्षीय गोपाल महतो उड़ीसा में रहकर राजमिस्त्री का काम कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। काम खत्म होने के बाद वह अपने रूम के बगल में एक दुकान पर सामान खरीदने गयाम तभी इसी बात को लेकर दुकानदार से नोकझोंक शुरू हो गई। तभी दुकानदार ने बगल में रखे रड से गोपाल पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई।स्थानीय दुकान के खिलाफ वहां के थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। घटना की सूचना मिलने के बाद गांव से कुछ लोग उड़ीसा पहुंचे और एंबुलेंस से शव को लेकर गांव रवाना हुए।उड़ीसा में ही एंबुलेंस पलट गई। जिसमें सभी लोग चोटिल हो गए जैसे ही शव गांव पहुंचा गांव में मातम पसर गया। मृतक बहुत ही गरीब परिवार से उसके 3 पुत्र और 3 पुत्रियां हैं। और अपने पति के शव से लिपट कर ज्ञानती देवी रो रो कर बार- बार बेहोश हो रही थी। बेटा रंजीत संजीत मंजीत समेत अन्य परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल था।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि