रामगढ़ा में लाखों की संपत्ति चुराई,दो अन्य घरों चोरी की कोशिश
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा (सारण)। अवतार नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़ा गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर के पिछले दरवाजे से घुसकर वीआईपी बक्सा आभूषण, जमीन के कागजात मुकदमा का कागजात व शैक्षणिक प्रमाण पत्र की चोरी कर ली। वहीं दो अन्य घरों में भी चोरी की कोशिश की गई। इस संबंध में गृहस्वामी रामगढ़ा निवासी जितेन्द्र राय ने अवतार नगर थाना में लिखित आवेदन दिया जिसमें कहा कि रात्रि 10:00 बजे भोजन कर सभी सदस्य सो गए।मंगलवार सुबह जैसे ही घर की महिलाएं शौच के लिए जगी तो देखा कि घर का पिछला दरवाजा खुला है। महिलाओं ने शोर मचाया,सभी सदस्य एकत्रित हो देखा की दो वीआईपी,एक बैग बक्सा वीआईपी और बक्सा में रखें आभूषण जमीन के कागजात केस के कागजात व बच्चों के शैक्षणिक कागजात चोरी कर ली गई हैं। पेटी, भीआईपी घर से कुछ दूरी पर खेत में फेंकी हुई थी।चोरी हुई सम्पति की कीमत लगभग दो लाख रुपये है। रात्रि में ही चोरों द्वारा गांव के दो अन्य घरों में भी चोरी की कोशिश की गई परंतु ताला नहीं टूटने पर चोर भाग गए ।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। 3 माह पहले रामगढ़ा में ही पूर्व कस्टम अधिकारी रामबाबू राय के घर से घरवालों को बंधक बनाकर 20 लाख रुपए की लूट हुई थी। पुलिस ने इस मामले में रामगढ़ा गांव के ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि पुलिस चोरी की घटनाओं को रोकने में नाकाम रहती है और आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है। तो जल्द ही ग्रामीणों द्वारा आंदोलन किया जाएगा।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम