तरैया में आंगनबाड़ी सहायिका की बहाली में गड़बड़झाला, डीएम तक पहुंची शिकायत
तरैया (सारण)। प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर सहायिका के चयन में नियमों को ताक पर रखकर चयन करने की लगातार शिकायतें मिल रही है। इस संबंध में जिलाधिकारी सारण, डीपीओ सारण व सीडीपीओ तरैया से शिकायत किया गया है। भटगाई पंचायत के वार्ड नंबर 6 में सहायिका का चयन होना है। लेकिन इस वार्ड के किसी भी ग्रामीण को पता नहीं चला कि कब आवेदन किया जाना है। आवेदन के समय पता नहीं रहने के कारण वार्ड नं छह से एक भी आवेदिका आवेदन नहीं कर पाई। वार्ड नंबर 5 कर दो आवेदिकाओं ने आवेदन किया। जब बहाली की प्रक्रिया प्रारंभ हुई तब लोगों को जानकारी हुई और लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई। इस संबंध में उक्त गांव निवासी कुमार संजीव रंजन ने जिलाधिकारी सारण, डीपीओ सारण व सीडीपीओ तरैया को आवेदन देकर बहाली की प्रक्रिया रद्द कर पुनः आवेदन लेने की मांग की है। इस वार्ड में गत 12 जनवरी को सहायिका का चयन होना था। परंतु ग्रामीणों के विरोध के बाद चयन प्रक्रिया स्थगित हो गई। वही भागवतपुर पंचायत के वार्ड नंबर 13 में 13 जनवरी को सहायिका के चयन के लिए ग्राम सभा बुलाई गई थी। जिसका कुछ ग्रामीणों ने विरोध किया। बता दें इस वार्ड में गत छह जनवरी को भी आम सभा बुलाई गई थी। जिसमें मैपिंग पंजी में गड़बड़ी होने का आरोप लगाकर उस दिन भी ग्रामसभा स्थगित कर दिया गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि इस वार्ड में अति पिछड़ा वर्ग की बहुलता है और मैपिंग में पिछड़ा वर्ग की बहुलता दिखाई गई है। पिछड़ा वर्ग से ही आवेदिका उषा कुमारी का चयन किया जा रहा है जो न्यायोचित नहीं है। इस संबंध में रियाजुद्दीन शाह की पत्नी जुम्मी खातून जो ओवीसी वर्ग से आती हैं ने एक लिखित शिकायत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी तरैया को दी है और पुनः सही ढंग से मैपिंग करा कर सहायिका की बहाली करने की मांग की है। वार्ड सदस्य तैयबा बेगम ने भी बहाली की प्रक्रिया को स्थगित कर व पुनः मैपिंग करा कर चयन प्रारंभ करने की मांग की है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा