मकर संक्रांति के दिन मांझी के रामघाट पर आयोजित हुआ दंगल प्रतियोगिता
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। मकर संक्रांति के अवसर पर मांझी के रामघाट पर आयोजित दंगल प्रतियोगिता में दर्जनों पहलवानों ने अपने प्रतिद्वंद्वी पहलवानों को पटखनी देकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इससे पहले स्थानीय हनुमान गढ़ी मन्दिर के पुजारी संत राम प्रिय दास तथा मौनिया दास मन्दिर के पुजारी संत राम दास जी महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हनुमत घ्वज स्थापित किया तथा दंगल का विधिवत उदघाटन किया। मालूम हो कि स्व पायेत पहलवान द्वारा स्थापित उक्त अखाड़े पर पांच दशकों से दंगल आयोजित किया जाता रहा है। दंगल में बलिया ।यूपी। के पहलवानों का दबदबा रहा। बलिया के अंजनी पहलवान ने मांझी डुमरी के जनार्दन यादव को ।बलिया। के रंजीत कुमार ने गुर्दाहाँ खुर्द के अरबाज खान को घोरहट।मांझी। के अभिषेक भारती ने बलिया के छोटू पहलवान को मांझी।चैनपुर। के सरोज यादव ने बलिया के राजा पहलवान को बलिया के संतोष पहलवान ने मांझी।डुमरी। के सूर्या कुमार सिंह को बलिया के राहुल कुमार ने मांझी के अभिषेक पहलवान को बलिया के मिथिलेश ने मांझी।डुमरी। के एजाज खान को बलिया के किन्नू यादव ने छपरा दौलत गंज के गुड्डू पहलवान को पटखनी दी। राजेश तथा मटरू पहलवान टाइगर पहलवान तथा अरुण यादव जगदम्बा पहलवान तथा जनार्दन यादव आदि पहलवानों की कुश्ती बराबरी पर छूटी। मौके पर बलिराम यादव श्रीभजन यादव भरत यादव ड़ॉ आर बी सिंह टी एन सिंह नुरुल अली प्रभुनाथ यादव सुरेश यादव आदि अनेक गणमान्य मौजूद थे। संचालन विकास कुमार यादव ने किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा