गाँव मे चावल खरीदने वाले व्यापारी एवं पिकअप को पकड़ ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा एमओ ने कालाबाजारी का बता दर्ज कराई प्राथमिकी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। प्रखंड के नवादा पंचायत अंतर्गत ब्राहिमपुर गाँव के युवकों ने गाँव मे किसानों के यहां घूमकर चावल खरीदने वाले व्यापारी एवं पिकअप को पकड़ पुलिस को सौंपा। इस दौरान व्यापारी एवं ग्रामीण युवकों में नोकझोंक होने की भी सूचना है। मौके पर थाना पहुँचे एमओ मशरक अजीत कुमार को दोनों पक्ष ने लिखित दिया। युवकों द्वारा लिखित दिया गया कि वार्ड 6 के डीलर योगेंद्र मांझी के यहां से चावल कालाबाजारी के लिए बेचा गया है जबकि व्यापारी ने कहा है कि वह बेरोजगार होने के कारण गांव के किसानों से चावल खरीद मंडी में बेचता है इनलोगो जबरन रोककर गाड़ी को थाना लाया जिसकी उल्लेख एमओ के आवेदन में भी है। एमओ ने इस संदर्भ में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा है कि पिकअप पर लदा 30 बोरा चावल प्लास्टिक के बोरे में है जो प्रथम दृष्टया कालाबाजारी का लगता है हालांकि प्राथमिकी से पूर्व ना तो डीलर के यहां जांच हुई और ना ही पिकअप से खाद्यनिगम के बोरा में चावल ही मिला जिसे लेकर प्रशासन की इस कार्रवाई पर बड़े षडयंत्र की बू को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है । इधर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने पिकअप को जब्त कर चावल का दावा करने वाले व्यापारी रविरंजन कुमार एव चालक अर्जुन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि चावल एमओ द्वारा डीलर मोहन ओझा को जिम्मेनामा पर दे दिया गया।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि