भेल्दी चवर में गेहूं की फसल में लगी आग, 100 एकड़ में लगी फसल जलकर हुआ राख, किसान मायुस
भेल्दी(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के हकमा शिकारपुर चवर में भीषण आग लगने से करीब 100 एकड़ की फसल जलकर नष्ट हो गई। देखते-देखते आग इतना विकराल रूप धारण कर लिया की उसके सामने किसान कुछ नहीं कर पा रहे थे। लेकिन किसानों ने अपनी हिम्मत नहीं हारी और अपनी सुझ-बुझ का परिचय देते हुए जान जोखिम में डालकर फसल को बचाने के लिए जी-जान लगाकर आग पर काबू पाया। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ी मौके पर पहुंची। अग्निशामक के कर्मियों ने कड़ी मकसद के बाद आग पर काबू पाया। किसान इतना भयभीत हो गए कि अपना घर भी खाली करने लगे, जो आग विकराल रूप देख किसान मायूस होने लगे। कुछ किसान अपने घर भी खाली करने लगे ताकि अपने घर में रखे समान बच सके। लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांक कि अग्निशामक वाहन में टेक्नोलॉजी की कमी के कारण आक्रोशित हो गये। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने किसानो को समझा-बुझाकर शांत कराया। अमनौर अंचलाधिकारी से बात कर फसल क्षति मुआवजा सहित अन्य सुविधा मुहैया कराने की मांग किया है। जिस पर अंचलाधिकारी ने प्रशासनिक स्तर से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव