राज्य सबजूनियर बालिका हैंडबॉल चैम्पियनशिप को ले आयोजन समिति का गठन
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मशरक बहरौली में आयोजित राज्य सबजूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए आयोजन समिति का गठन हुआ। 23 से 24 जनवरी तक आयोजित प्रतियागिता के लिए बहरौली में आयोजित जिला संघ के संग खेल प्रेमियों की बैठक में आयोजन समिति का गठन किया गया। सर्वसम्मति से बिहार हैंडबॉल के चेयरमैन सह जिला प्रधान संरक्षक विधान पार्षद ई सच्चिदानन्द राय को प्रतियोगिता संरक्षक , मुखिया अजीत कुमार सिंह को आयोजन अध्यक्ष, जिला सचिव संजय कुमार सिंह को आयोजन सचिव बनाया गया। जबकि संरक्षक मंडल में बीडीओ मशरक राजीव कुमार सिन्हा, सीओ मशरक ललित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मशरक रत्नेश कुमार वर्मा के अलावे जिला संघ के अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह ,चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, जमादार राय के अलावे खेलप्रेमी शत्रुघ्न कुंवर, देवलाल सिह, शिक्षक नेता संतोष सिंह, सैयद अहमद, मनोज सिंह सहित 11 लोग संरक्षक मंडल में शामिल किए गए। प्रतियोगिता के सभी मैच चाँदबरवा खेल मैदान में कराने का निर्णय आयोजन समिति ने लिया। खेल मैदान प्रभारी चाँदबरवा निवासी संघ के वरीय सदस्य हरिकिशोर सिंह एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी बीटू सिंह को बनाया गया। जबकि प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार बनाए गए। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए विभिन्न उपसमिति का गठन आयोजन अध्यक्ष के देखरेख में अगली बैठक में कराने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह ने किया। बैठक में अजीत कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह , जमादार राय, विनीत कुमार, धर्मेन्द्र पांडेय, पंकज कुमार, धर्मेन्द्र सिंह कुशवाहा, राहुल सिंह, बासुदेव प्रसाद, अरुण कुमार पाठक गुड्डू,अनुज सहित अन्य उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी