ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव ने की आमी मंदिर में पूजा अर्चना
अनुज प्रतिक की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दिघवारा (सारण)। दिघवारा स्थानीय प्रखंड के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माँ अम्बिका स्थान आमी में शनिवार को सूबे के ऊर्जा विभाग के प्रधानसचिव संजीव हंस ने पहुँच कर माता अम्बिका भवानी की पूजा अर्चना किये।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लगभग साढ़े ग्यारह बजे श्री हंस परिवार सहित मंदिर परिषर पहुँचे जहाँ उनका स्वागत मंदिर कमिटी के सचिव प्रतिनिधि पण्डित रितेश तिवारी ने किया ।वही मंदिर के गर्भ गृह में वैदिक मंत्रोचार के बीच प्रधान सचिव के साथ उनकी पत्नी एवं पुत्र ने माता की पूजा अर्चना कर उनसे आशीर्वाद लिया। मंदिर में पूजनोपरान्त श्री हंस ने चर्चा करते हुए कहा कि उनका इस मंदिर में तीसरी बार आना हुआ है।मंदिर समिति के सचिव एवं उपस्थित प्रसासनिक पदाधिकारियों से प्रधान सचिव ने मंदिर के विकास कार्य प्रबन्धन समिति समेत कई बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर जानकारी प्राप्त किये साथ ही अधिकारियों को वृहत रूप से मंदिर विकस की कार्य योजना बनाने की भी बात कहा।पूजा अर्चना के मोके पर मुख्य रूप से विधुत विभाग के अधीक्षण अभियंता सोनपुर अनुमंडल अधिकारी सुनील कुमार अंचल अधिकारी दिघवारा प्रवीण कुमार सिन्हा पत्रकार एवं समाजसेवी अनुज प्रतीक मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव प्रतिनिधि रितेश तिवारी नीलू तिवारी सरपँच प्रतिनिधि रविंद्र सिह उमेस कुमार उर्फ छोटू जी रणधीर कुमार आदि उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा