छपरा में 29 जनवरी को होगा एआईएसएफ का जिला सम्मेलन
संजय पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) सारण जिला इकाई की बैठक संगठन कार्यालय मंजर रिजवी भवन सलेमपुर छपरा में शनिवार को हुई। बैठक में समीक्षा एवं रिपोर्टिंग, संगठन सदस्यता एवं सम्मेलन, कोष, प्रशिक्षण शिविर, जेपीयू छात्र संघ चुनाव, आगामी कार्यक्रम पर चर्चा हुई। बैठक में मौजूद संगठन के बिहार राज्य अध्यक्ष रंजीत पंडित ने कहा कि देश के पहले छात्र संगठन से जुड़ कर केंद्र व राज्य सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों के खिलाफ सड़कों पर संघर्ष तेज करने की आवश्यकता है। राज्य उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव ने कहा कि अपने हक और अधिकार के लिए शिक्षा और रोजगार के लिए एआईएसएफ से जुड़ कर पढ़ाई-लड़ाई तेज करें । उन्होंने कहा कि सारण जिला इकाई का ऐतिहासिक 19वां जिला सम्मेलन 29 जनवरी को छपरा शहर में होगा। जिला सम्मेलन में कई बड़े शिक्षाविद, राजनीतिज्ञ, सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों से सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। बैठक के अंत में सर्वसम्मति से 29 जनवरी 2021 को छपरा शहर में सारण जिला इकाई का 19वां जिला सम्मेलन कराए जाने का निर्णय लिया गया। जिला सम्मेलन से पहले सघन सदस्यता अभियान, यूनिटों, अंचलों का सम्मेलन, कोष संग्रह किए जाएंगे। बैठक में मुख्य रूप से राज्य-पार्षद अमित नयन, राज्य-पार्षद विनय कुमार गिरी, रूपेश कुमार यादव, किरण सागर, प्रियंका कुमारी, अभिषेक सौरभ, मोहन कुमार, नवजीवन कुशवाहा, मनोहर कुमार सिद्धार्थ, सत्येंद्र मांझी, अंकुश पाठक, फिरोज आलम, इमरान, विकास कुमार, राहुल सिंह एवं अन्य मौजूद थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी