घायल अवस्था में मिला अद्भुत उल्लू, सूचना के बाद भी नहीं पहुंची वन विभाग की टीम
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा (सारण)। जिला के गड़खा प्रखंड में बाजितपुर गांव में घायल अवस्था में एक उल्लू मिला।जिसे ग्रामीण अपने पास रखा कर इलाज कर रहे हैं। उल्लू अभी गांव के राजेंद्र साह के पास हैं।जहां उसका इलाज चल रही है। शुक्रवार को गांव में बच्चों ने उल्लू को घायल अवस्था में देखा अजीब दिखने वाला उल्लू को देखकर छोटे-छोटे बच्चे शोर करने और उल्लू को परेशान करने लगे। जिसके बाद बड़े बुजुर्गों ने उल्लू को अपने पास रख कर इलाज प्रारंभ कर दिया। मोबाईल पर वन विभाग को सूचना देने के बाद भी वन विभाग की टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाई है। ऐसे में ग्रामीणों द्वारा उल्लू के बारे में अधिक जानकारी नहीं होने से उसके लिए खतरनाक साबित हो सकती है।विलुप्त होती ऐसी पक्षियों को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट रही हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा