आदेशपाल का पुत्र वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय भारत सरकार में वरिष्ठ परीक्षक ट्रेडमार्क एंड ज्योग्राफिकल में हुआ चयन
- 2012 में हुआ थी इनके पिता के देहान्त
मुरारी स्वामी। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
भेल्दी (सारण)। भेल्दी के मुरली सिरिसिया के जिला एवं सत्र न्यायालय के आदेशपाल स्व परमानन्द सिंह पुत्र सुकेश कुमार मौर्य का भारत सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्रालय में वरिष्ठ परीक्षकट्रेड मार्क एवं ज्योग्राफिकल इंडिकेशन के पद पर चयन हुआ है। पूरे भारत में 9 लोगों का चयन हुआ है। जिसमें भेल्दी के सुकेश कुमार मौर्या का छठा स्थान प्राप्त हुआ है। जैसे ही यह सूचना ग्रामीणों में मिली गांव में जश्न का माहौल है। सुकेश के पिता जिला एवं सत्र न्यायालय में आदेशपाल के पद पर कार्यरत थे। जिनका 2012 में देहांत हो गया थी। माता पूर्व बीडीसी सदस्या सुशीला देवी का खुशी का ठिकाना नहीं है। सुकेश पढ़ने से बचपन से ही होनहार थे। प्राथमिक स्कूल मुरली सिरिसिया से पढ़ाई शुरू करने के साथ रामाअवतार हाई स्कूल बसतपुर से मैट्रिक पास किया एवं छपरा से पढ़ाई करने के बाद काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस से एलएलबी,एलएलएम करने के बाद वही से पीएचडी कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में परीक्षा दिया और उनकी चयन हो गई। चयन होने के बाद भाई गाजीपुर सिविल जज प्रदीप कुमार कुशवाहा, छपरा कोर्ट के आदेशपाल रंजीत कुमार ,कुशवाहा,शिक्षक धुरेन्द्र सिंह, बड़े पापा आदेशपाल गया प्रसाद एवं पेशकार रामानंद सिंह का खुशी का ठिकाना नहीं है। घर और ग्रामीण के सभी सदस्य एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मना रहे हैं। वही गांव के लोग भी घर पर पहुंचकर सुकेश के परिजनों को बधाई दे रहे हैं। वीर कुमार सिंह शंभू सिंह लक्ष्मण महतो उदय माझी ललन माझी मुकेश शर्मा शैलेश ठाकुर आनंद सिंह सुपन सिंह भूति शर्मा,डॉ प्रेम कुमार सिंह,जगदीश सिंह समेत अन्य लोगों ने मुकेश को बधाई दी।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण