भारत स्काउट गाइड सारण ने रूपेश कुमार सिंह को दी श्रद्धांजलि
- सरकार से अपराधियों पर कठोर कार्यवाई की मांग
छपरा (सारण)। शनिवार को भारत स्काउट और गाइड गड़खा प्रखंड मुख्यालय पर बलिराम सिंह शालिग्राम सिंह ओपेन ट्रूप गड़खा बसंत के ट्रूप लीडर आशीष रंजन सिंह के नेतृत्व में पुण्यात्मा रूपेश कुमार सिंह की दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि सभा व कैंडल मार्च सभा का आयोजन किया गया। वहीं आशीष ने बताया कि गत पिछले 4 दिन पहले रूपेश कुमार सिंह जी की हत्या उनकें पटना अपार्टमेंट के नीचे कर दी गई थी। रूपेश सिंह पटना एयरलाइन्स इंडिगो के स्टेशन मैनेजर थे। वह सारण ज़िला में समाजसेवी के रूप में प्रखर व्यक्तित्व के धनी थे। रूपेश सिंह , कोरोना काल मे व सारण में आये बाढ़ में ग्रसित ग्रामीणों को भोजन, खाद्य पदार्थ सामग्री भारी मात्रा में पहचाने का काम किये थे। भारत स्काउट और गाइड सारण की सरकार से निवेदन हैं कि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ा जाए व उन्हें जल्द से जल्द कठोर से कठोर सजा दी जाए। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित ट्रूप के सीनियर लीडर्स अभिनय कुमार, सोनू कुमार, चंदन प्रसाद, मनु कुमार, सूरज कुमार, विशाल कुमार, गोलू कु सिंह, चंदन कुमार, राहुल कुमार, प्रशांत कुमा, पिंटू कुमार ने मुख्य रूप से उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा