पहला टीका लगने पर डॉ. अमित ने कहा, उन्हें केवल उतना ही दर्द महसूस हुआ, जितना सुई चुभने से होता है
छपरा (प्रो. अजीत कुमार सिंह)। एकमा सीएचसी में कोविड-19 का पहला टीका चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित कुमार तिवारी को लगायी गयी। इसके पूर्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साजन कुमार ने फीता काटकर वैक्सीनेशन सत्र की शुरुआत की। सीएचसी में पहला टीका डॉ अमित कुमार तिवारी को लगने के बाद उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के दौरान उन्हें केवल उतना ही दर्द महसूस हुआ, जितना सुई चुभने से होता है। उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें। जिनका भी नाम सूची में शामिल है। वे अपनी बारी आने पर कोविड-19 का टीका जरूर लगवाएं। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि टीकाकरण के एक दिन पहले मन में थोड़ी घबराहट जरूर थी। लेकिन जैसे ही टीका लगा। कोई दिक्कत नहीं हुई, दर्द भी नहीं हुआ। अवलोकन कक्ष में लगभग 30 मिनट रहने के बाद भी सामान्य महसूस किया। इसी तरह से अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने भी टीका लगवाने के बाद कहा कि किसी तरह की उन्हें दिक्कत नहीं हुई। कुछ ने सुई चुभने जैसा ही दर्द बताया, तो किसी को यह भी महसूस नहीं हुआ।

किसी अफवाह पर ध्यान न दें, टीका पूरी तरह सुरक्षित व असरदार: डॉ. अजय
इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अजय कुमार ने कहा कि किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। यह टीका पूरी तरह सुरक्षित व असरदार है। सूची में जिनका नाम है। अपनी बारी आने पर टीका जरूर लगवाएं।
28 दिन बाद जरुर लगवाएं बूस्टर डोज: त्रिपाठी:
मौके पर मौजूद वरीय उप समाहर्ता कमला कांत त्रिपाठी ने कहा कि सरकार ने कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत किया है। इससे कोरोना को खत्म करने में मदद मिलेगी। जिन लोगों को आज शनिवार को यह टीका लगा है, वे 28 दिन पर दूसरा टीका यानि बूस्टर डोज जरूर लगवाएं। टीकाकरण के दो सप्ताह बाद तक बचाव के नियमों का पालन करते रहें। आशा की जा रही है कि यह वैक्सीन लगवाने वाले को दो माह में कोरोना को मात देने की क्षमता विकसित हो जाएगी।

टीकाकरण कराने में महिलाएं रहीं आगे, 43 महिला व 17 पुरुष स्वास्थ्य कर्मियों ने टीका लगवाया:
प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक राजू कुमार ने बताया कि एकमा सीएचसी में टीकाकरण सुचारु रूप से हुआ। पहले दिन 60 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया है। जिसमें 43 महिला व 17 पुरुष स्वास्थ्य कर्मी शामिल रहे। वैक्सीनेशन सूची में शामिल 100 में से शेष 40 लोगों के टीकाकरण हेतु नहीं पहुंचने अथवा कुछ लोगों के अस्वस्थ होने आदि के चलते टीकाकरण नहीं हो सका। अगली तिथि विभाग द्वारा तय होने पर पुनः शेष स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण होगा। श्री कुमार ने कहा कि यह पूरी तरह सुरक्षित और असरदार है। हर कर्मी को टीका लगाने के बाद 30 मिनट निगरानी में रखा गया। अभी तक कहीं से किसी तरह की परेशानी की बात सामने नहीं आई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी