रूपेश के परिजनों को समुचित मुआवजा व नौकरी दे राज्य सरकार: उपेंद्र कुशवाहा
छपरा/जलालपुर (सारण)। सीएम नीतीश कुमार के गुस्सा होने से राज्य में अगर अपराधी पकड़े जाते हैं, तो उनका गुस्साना भी जायज है। यह बात शनिवार को इंडिगो के पटना के स्टेशन मैनेजर रहे स्व. रूपेश सिंह के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना देने जलालपुर प्रखंड के संवरी बख्शी गांव पहुंचे रालोसपा सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा ने एक सवाल के जबाव में कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढा है। सरकार रुपेश के परिजनों को शीघ्र न्याय दिलाए। वरना आंदोलन करने के लिए विवश होना पड़ेगा। श्री कुशवाहा ने कहा कि रूपेश जैसे व्यक्ति की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है। वे हमेशा समाज के लिए जीते थे। उन्होंने राज्य सरकार से रूपेश के परिजनों को समुचित मुआवजा तथा नौकरी दिलाने की मांग की। उन्होंने रूपेश के पिता शिवजी सिंह तथा भाई नंदेश्वर सिंह से मुलाकात कर ढ़ाढस बंधाया। इस अवसर पर रालोसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर आजाद व वरीय नेता धीरज सिंह भी मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा