विधायक श्रीकांत यादव का हुआ नागरिक अभिनंदन
- विकास योजनाओं में व्याप्त अनियमितता बर्दाश्त नहीं: विधायक
एकमा (सारण)। नगर पंचायत बाजार स्थित न्यू लाइफ क्लिनिक के सभागार में एकमा विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक श्रीकांत यादव के सम्मान में नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में विधायक श्री यादव को फूल माला पहनाकर चिकित्सकों, बुद्धिजीवियों, व्यवसायियों, कार्यकर्ताओं व आम नागरिकों द्वारा अभिनंदन किया गया। इस दौरान जानकी सोशल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष व समाजसेवी डॉ. सत्यदेव प्रसाद यादव द्वारा अंगवस्त्र भेंटकर व फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो अजीत कुमार सिंह व संचालन वीरेंद्र कुमार यादव ने किया। नागरिक अभिनंदन से अभिभूत होकर विधायक श्रीकांत यादव ने कहा कि मैं आपके विधायक के रूप में आपलोगों के आकांक्षा के अनुरूप कार्य करूंगा। उन्होंने कहा कि एकमा विधानसभा क्षेत्र के सर्व समाज के लोगों से मिले स्नेह व आशीर्वाद का नतीजा है कि आज वह उनके विधायक हैं। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने जिस उम्मीद व विश्वास के साथ इस मुकाम पर मुझे पहुंचाया है उस विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा। मैं सदैव आपके सुख-दु:ख में साथ हूं और रहूंगा। श्री यादव ने कहा कि विकास योजनाओं में व्याप्त अनियमितता को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्षेत्र की हर गांव को पक्की सड़क से मुख्य सड़क तक जोड़ा जायगा। विधायक ने कहा कि प्रखंड व अंचल स्तर पर कर्मियों के द्वारा लोगों का दोहन सहित कार्यालयों में व्याप्त सभी समस्याओं को समय रहते निदान कराया जाएगा। समारोह को डॉ सत्यदेव प्रसाद यादव, प्रो त्रिलोकी नाथ उपाध्याय, प्रो अजीत कुमार सिंह, डॉ राजीव कुमार, डॉ मनोज कुमार, डॉ उमाशंकर प्रसाद, अवधेश यादव, अनिल कुमार यादव, अशोक कुमार गुप्ता, मुखिया अशोक राय, अलगू सिंह, वीरेंद्र कुमार यादव, रंजित कुमार सिंह, केके सेंगर, अमित कुमार, सत्येंद्र यादव आदि ने भी संबोधित किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा