सीएचसी एकमा में कोविड-19 वैक्सीनेशन की हुई शुरुआत
- पहली वैक्सीन डॉ अमित कुमार तिवारी को लगी
एकमा (केके सेंगर/वीरेश सिंह/अमित सिंह)। कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम चरण में शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा में वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई। यहां पहली वैक्सीन चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार तिवारी को लगाया गया। अवलोकन कक्ष में आराम कर रहे डॉ तिवारी ने कहा कि टीका लगने के बाद उन्हें किसी भी तरह की कोई साइड इफेक्ट जैसा अनुभव नहीं हुआ है। वह खुद को सामान्य महसूस कर रहे हैं। इस अवसर पर उप समाहर्ता कमलाकांत त्रिपाठी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार, जिला कार्यक्रम समन्वयक रमेशचंद्र की देख-रेख में प्रशिक्षित एएनएम रानी रंजनी व सीमा कुमारी द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन किया गया। इस अवसर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साजन कुमार, डॉ. इरफान, डॉ. आयुष, डॉ. अहमद अली, डॉ. पंकज कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक राजू कुमार, स्वास्थ्य प्रशिक्षक विनोद चौधरी सहित क्षेत्र के मुकेश कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार यादव, वीरेश सिंह, अमित सिंह, ओमप्रकाश प्रसाद, राहुल दुबे आदि मौजूद रहे। इस दौरान हेल्प डेस्क, टीकाकरण कक्ष व अवलोकन कक्ष वैलून आदि से सजा-संवरा हुआ नजर आया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा