बिजली का तार टूट कर गिरने से दो बीघे में लगी गेंहू की फसल नष्ट
एकमा (सारण)। मांझी प्रखंड क्षेत्र के गोबरही पंचायत के गढ़वा गांव के बाहर चंवर से होकर निकली बिजली के ओवर हेड एचटी लाइन का धारा प्रवाहित तार खेतों में तैयार खड़ी गेहूं की फसल पर टूट कर गिर गया। इस दौरान बिजली तारों के बीच हुई स्पार्किंग से उत्पन्न चिंगारियों से आग की लपटें निकली। जबतक बिजली विभाग को फोन करके विधुुत सप्लाई बंद कराये और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। तबतक तीन किसानों की खेतों में लगी लगभग दो बीघे एरिया में लगी गेंहू की फसल जल कर नष्ट हो गई। मंगलवार को चल रही पछुआ हवा के बीच गोबरही पंचायत के गढ़वा निवासी स्वर्गीय चन्देश्वर सिंह की पत्नी हीरा मोती देवी, कन्हैया यादव व शंकर सिंह की गेहूं के खेत में बिजली के हाई वोल्टेज 11 हजार के तार टूट कर गिरने से दो एकड़ फसल जलकर नष्ट हो गई। वहीं आग लगने की सूचना पाकर गढ़वा, गोबरही, चंदउपुर व सरखेलपार के काफी संख्या में ग्रामीणों ने आग बुझाने काबू किया। सारण जिला जदयू उपाध्यक्ष निरंजन सिंह ने मांझी सीओ को सूचना दी। पंचायत के मुखिया उपेंद्र सिंह ने बताया कि अग्नि पीड़ित किसानों को हरसंभव सहायता की जाएगी।
इस मौके पर वार्ड सदस्य जितेन्द्र सिंह, अजय सिंह, डॉ. सुनिल यादव, सुरेन्द्र सिंह, वीरेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा