दिलिया रहिमपुर के बिन टोलिया में लगी आग, छह झोपड़ी व समान जलकर राख
रिविलगंज(सारण)। प्रखंड के दिलिया रहिमपुर पंचायत के बिन टोलिया बस्ती में सोमवार को आग लगने से लगभग आधा दर्जन झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया। जिससे लाखों रूपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गया है। आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि आग लगने की सही कारण का पता नहीं चल सका है। घटना के समय परिवार के कई सदस्य गेहूं की कटनी करनेके लिए खेतों में गये हुए थे। सोमवार की सुबह बिन टोलिया गांव में एक झोपड़ीनपुमा घर आग लग गया और देखते ही देखते आग की लपटों ने छह झोपड़ियों को अपने आगोश में लेकर जला दिया। आस-पास के लोगोंने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। आगलगी की सूचना पर दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आगलगी में सभी पीड़ितों का आभूषण, कपड़ा, अनाज सहित सभी समान जलकर राख हो गया। इस घटना में मुनि चौधरी, रामासूरत चौधरी, झाबर चौधरी सहित आधा दर्जन लोगों का घर जल गया है। जिससे वे सभी खुले आसमान के निचे रह रहे है। घटना के बाद मुखिया परशुराम रायने अग्नि पीड़ितों को हर संभव सरकारी सुविधाओं की सहायता पहुंचाने का आश्वासन दिया है। वहीं रिविलगंज थाना पुलिस एवं राजस्व कर्मचारी ने नुकसान का आंकलन किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा