जलालपुर में 14 घरों में लगी आग, लाखों का नुकसान
जलालपुर(सारण)। प्रखंड के माधोपुर पंचायत के जीएस बंगरा गांव में एक चूल्हे के नकली चिनगारी ने करीब 14 घरों को जला कर राख कर दिया। पछुआ हवा के झोंके ने गांव में आग के साथ कहर बरपा दिया। इस आगलगी में कपड़े, अनाज, बर्तन सहित घरों में रखे समान जलकर राख हो गया है। जानकारी के अनुसार ग्रामीण सबसे पहले अपने से ही आग पर काबू करना चाहा, परंतु नहीं हो पाया। आग के विकराल रूप देखकर अग्निशामक को फोन किया। इसके बाद अग्निशामक ने आग को बुझाया। आगलगी में कमलेश राय, जनार्दन राय, विनोद राय, हरेन्द्र राय, मनमीन राय, विजय प्रकाश राय, त्रिलोकी राय, मंकेश्वर राय, प्रदीप यादव तथा अनिल यादव का घर जलकर राख हो गया है। इनमें कमलेश्वर राय की बेटी की शादी मई महीने में ही थी। जिसके लिए जरूरी समानों की खरीदारी भी कर ली गई थी। लेकिन आग में सबकुछ जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पाकर अंचलाधिकारी धनंजय कुमार तथा राजस्व कर्मचारी जितेन्द्र राय मौके पर पहुंचकर क्षति का जायजा लिया। साथ ही पीड़ितों को उचित सहायता देने का आश्वासन दिया। वहीं मौके पर स्थानीय मुखिया राकेश कुमार मिश्र ने पीड़ितों को तत्काल राहत सहायता उपलब्ध कराया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा