बदल गया जयप्रकाश विश्वविद्यालय मंच का कलेवर
संजय पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय का मंच का कलेवर बिल्कुल बदल गया। बताते चलें कि जेपीयू के कुलपति डॉक्टर फारूक अली के पहल पर जेपीयू के मंच का जीर्णोद्धार कर पुनर्निर्माण किया जा रहा था, जो अब नए रंग में दिखाई देना शुरू हो गया है। मंच की ऊंचाई को बढ़ा दिया गया है तथा पहले से बेहतर ढंग से इसका निर्माण किया गया है। बताते चलें कि गणतंत्र दिवस के पूर्व ही जयप्रकाश विश्वविद्यालय के मंच का आधारभूत ढांचा बनकर तैयार हो गया है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय में ओपन थिएटर भी बनेगा। कुलपति डॉ फारूक अली ने बताया कि ज्यादा संभावना है कि जब यह मंच पूर्ण रूप से तैयार हो जाएगा तो यह सारण का सर्वोत्कृष्ट होगा। उन्होंने यह भी बताया कि इसी मंच पर इस बार गणतंत्र दिवस का झंडा फहराया जाएगा। विदित हो कि मंच के सामने ही एक तालाब है जिसका सौंदर्यीकरण का बात चल रहा है और प्रस्तावित है। जब तालाब का जीर्णोद्धार कर सौन्दरीकृत किया जाएगा तब मंच की खूबसूरती और भी बढ़ जाएगी। रविवार के दिन मंच का निरीक्षण करते हुए जेपीयू के कुलपति डॉक्टर फारूक अली ने उक्त बातें कही। मंच के निरीक्षण में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पदाधिकारी कुलपति के साथ उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा