मेडिकल कैम्प: निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 200 से ज्यादा लोग हुएं लाभान्वित
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के गंगौली पंचायत के घोघिया गांव में रविवार को पटना के चिकित्सकों की टीम ने स्थानीय समाजसेवी राकेश कुमार मांझी की देखरेख में मेडिकल जांच कैम्प का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का फीता काट समाजसेवी राकेश कुमार मांझी ने मेडिकल कैम्प में मरीजों की जांच की शुरुआत करायी।शिविर में आने वाले रोगियों की जांच के लिए करीब आधा दर्जन चिकित्सक समेत स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहें। उन्हाेंने रोगियों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाइयां वितरित की। शिविर के बारें में जानकारी देते हुए चिकित्सक आदित्य कुमार ने बताया कि क्षेत्र में लगातार ठंड का मौसम बदलने के कारण होने वाली बीमारियों को ध्यान में रखते चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है।हमें छोटी सी छोटी बीमारियों को हल्के में नहीं लेना चाहिए समय रहते डॉक्टरों से परामर्श कर स्वास्थ्य लाभ लेना चाहिए।इस दौरान ईसीजी, ब्लड प्रेशर, ब्लड सूगर, मेडिसिन व अन्य रोगों के रोगियों की नि:शुल्क जांच की गई।यदि मरीजों का जांच के दौरान ऑपरेशन करने की नौबत आती है तो पटना के हॉस्पिटल में ले जाकर आपरेशन किया जाएगा। मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि राकेश जी द्वारा गांव में फ्री मेडिकल कैम्प लगाना समय की जरूरत है इससे शहरों से दूर गरीब और असहाय परिवार अपना इलाज आसानी से कर सकते हैं।वही समाजसेवी राकेश कुमार मांझी ने बताया कि पंचायत के लोगों की अच्छे स्वास्थ्य के लिए जांच कैम्प लगाया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा