संत शिरामणि रविदास जयन्ती मनाने की तैयारी का लेकर हुइ्र समीक्षा
छपरा(सारण)। जिले के सदर प्रखंड के सिधवलिया गांव में आगामी 27 फरवरी को धुमधाम से समारोह पूर्वक संत शिरोमणि रविदास जयंती मनाने को लेकर राजद नेता लक्ष्मण राम की अध्यक्षता में बैठक किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पंचायत निकाय चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होने की सूरत में स्थानीय प्रशासन से अनुमति लेकर समारोह पूर्व संत शिरोमणि रविदास की जयंती मनाया जाएगा। वहीं वक्ताओं ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास की परिसर में संत रविदास एवं बाबा साहब डॉ. बीआर अंबेडकर से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। ताकि दलित समाज में जागरूकता आ सके। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से अंधविश्वास, सामाजिक कुरितियों के खिलाफ जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम किया जाएगाप् इस मौके पर रामलाल राम, राजेश्वर राम, राजकुमार राम, सुनील राम, चंदन राम, चन्नू राम, अमरजीत कुमार, लड्डू राम, राहुल राम्या, आकाश कुमार, बलवंत कुमार सहित दर्जनों रविदास अनुयायी उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा