पिता के निधन के एक दिन बाद हार्दिक पांड्या ने लिखी इमोशनल पोस्ट
नई दिल्ली, (एजेंसी)। शनिवार 16 जनवरी का दिन टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों में सूमार हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के लिए जिंदगी के सबसे बुरे दिनों में से एक साबित हुआ, क्योंकि इस दिन उन्होंने अपने पिता को खो दिया। उनके पापा हिमांशु पांड्या का उनके घर पर अचानक कार्डियक अरेस्ट आने से निधन हो गया। बड़े भाई क्रुणाल पांड्या को जैसे ही पिता की मौत की खबर मिली, वो वैसे ही सैय्यद मुश्ताक अली टूनार्मेंट के कोरोना प्रोटोकॉल से निकलकर घर के लिए रवाना हो गए। शनिवार शाम को उनके पिता का अंतिम संस्कार किया गया। पिता के निधन के एक दिन बाद हार्दिक ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पिता के साथ की कई तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि, ”आपको खो देने की बात को मानना जिंदगी की सबसे कठिन चीजों में से एक है, लेकिन आपने हमारे लिए इतनी बड़ी यादें छोड़ दी हैं कि हम केवल कल्पना कर सकते हैं कि आप मुस्कुरा रहे हैं। आपके बेटे जहां खड़े हैं, वे आपकी मेहनत और आत्मविश्वास की वजह से हैं। आप हमेशा खुश थे। अब इस घर में आपके न होने से इंटरटेनमेंट कम होगा। हम आपसे बहुत प्यार करते हैं और आगे भी करते रहेंगे। आपका नाम हमेशा टॉप पर रहेगा।” हार्दिक ने इस पोस्ट में आगे लिखा कि, ”मुझे एक बात पता है, आप हमें ऊपर से उसी तरह से देख रहे हैं, जिस तरह से आपने यहां किया था। आपको हम पर गर्व था, लेकिन डैडी हम सभी को इस बात पर गर्व है कि आपने हमेशा अपना जीवन जिया! जैसे कि मैंने कल कहा था और एक बार फिर कहूंगा कि मैं आपको अपनी जिंदगी के हर दिन मिस करूंगा। लव यू डैडी।”
उल्लेखनीय है कि हार्दिक आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज से पहले हुई लिमिटेड ओवर सीरीज में टीम में शामिल थे। इस दौरान उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने टी-20 सीरीज में यादगार प्रदर्शन करते हुए टीम को सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, उन्हें टेस्ट सीरीज में जगह नहीं मिली। वो एडिलेड टेस्ट के बाद विराट कोहली के साथ ही आॅस्ट्रेलिया से वापस भारत लौटे थे। वो इस समय इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज की जमकर तैयारियां कर रहे हैं।


More Stories
कला के संरक्षण, संवर्द्धन एवं विकास के लिए कलाकारों का शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज