तरैया के उद्यमि ने राम मंदिर निर्माण में दिया एक लाख इक्कीस हजार एक का दान
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए दान राशि एकत्रित करने का अभियान शुरू हो चुका है। देश के प्रथम नागरिक, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंदिर निर्माण के लिए पांच लाख रुपये से अधिक का योगदान दिया। राष्ट्रपति के योगदान के बाद देश भर में मंदिर निर्माण के लिए डोनेशन देने की लोगों की होड़ लगी है। कहीं कार्यकर्ताओं द्वारा डोनेशन इकठ्ठा किया जा रहा है तो कहीं लोग अपने स्वेच्छा से मंदिर निर्माण के लिए दिए जाने वाले डोनेशन वाले बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर किया जा रहा है। शुक्र वार से प्रारम्भ मंदिर निर्माण के लिए दान अभियान में लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। इसी कड़ी में तरैया के रामपुर निवासी व विकाश इंडस्ट्रीज कंस्ट्रक्शन कम्पनी के मालिक विकाश कुमार सिंह ने सोमवार को एक लाख एक्कीस हजार एक रुपये का दान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के खाते में ट्रांसफर किया। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया कि सक्षम लोग श्रद्धा भाव से मंदिर निर्माण कार्य में सहयोग करें। इससे पहले रविवार को तरैया में निधि संग्रह का कार्य प्रारम्भ हुआ। बता दें अबतक का सबसे बड़ा योगदान रायबरेली जिले के बैसवाड़ा के तेजगांव के पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह का रहा है जिन्होंने विहिप के उपाध्यक्ष एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय को 1,11,11,111 रुपये का चेक प्रदान किया। विकाश इंडस्ट्रीज कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक द्वारा एक लाख एक्कीस हजार एक रुपये के दान की क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा