बसपा नेत्री ने अमनौर चंवर में आगलगी पीड़ित किसानों को मुआवजा देने का किया मांग
अमनौर(सारण)। अमनौर विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी सह बसपा नेत्री पूनम राय ने प्रखंड के तरवार पंचायत के शिकारपुर चंवर में लगी आग से सैकड़ों एकड़ जमीन पर तैयार गेहूं की फसल पूरी तरह जलकर राख हो जाने की घटना पर दुःख जताते हुए अग्नि पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग किया है। उन्होंने सरकार से सभी अग्नि पीड़ित किसानों को पच्चास हजार रूपये प्रति एकड़ की दर से दिये जाने की मांग स्थानीय प्रशासन और बिहार सरकार से की है। श्रीमति राय ने अग्नि पीड़ित किसानों के साथ गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि इस आपदा की घड़ी में हम पूरी तरह किसानों के साथ हैं। जल्द ही इस संबंध में स्थानीय प्रशासन और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लिखित मांग करूंगी। जागरूकता नहीं होने के कारण अधिकांश किसानों के साथ कृषि बीमा नहीं है। ऐसे में सरकार द्वारा मिलने वाली मुआवजा की राशि ही एकमात्र विकल्प है। मालुम हो की डबरा नदी के समीप अमनौर के तरवार पंचायत के शिकारपुर चंवर में अकस्मात भयंकर आग लगने से सैकड़ों एकड़ जमीन पर तैयार फसल जलकर राख होने के किसान पूरी तरह बर्बाद हो गये है। अभीतक आग लगने के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है। एकबारगी लोगों को आग का दायरा गांव तक पहुंचने की आशंका सताने लगी थी। लेकिन मौके पर भेल्दी थाना पांच अग्निशमन गाड़ी साथ पहुंची और किसी तरह अग्नि पर काबू पाया जा सका।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा