नेशनल फेडरेशन ऑफ इंश्योरेंस फील्ड वर्कर्स ऑफ इंडिया का मना स्थापना दिवस
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा (सारण)। विकास अधिकारियों के संगठन नेशनल फेडरेशन ऑफ इंश्योरेंस फील्ड वर्कर्स ऑफ इंडिया का 65वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय छपरा के परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विकास अधिकारियों ने हिस्सा लिया। उद्घाटन छपरा स्थित दोनों कार्यालयों के शाखा प्रबंधक वीर बहादुर सिंह और मिन्हाज अहमद ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि विकास अधिकारियों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ यह संगठन भारतीय जीवन बीमा निगम के बीमा धारकों के हितों की रक्षा के लिए भी काम करती है। संगठन को मजबूती से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम को विकास अधिकारी डॉ रमेश प्रसाद, संतोष कुमार, कुंदन कुमार, अभिमन्यु कुमार, जयप्रकाश, संजय सुमन, उज्ज्वल कुमार, अजय कुमार, पंकज कुमार व अन्य ने संबोधित किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा