भेल्दी में कपड़ा दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान, 20 हजार नगद
मृतुंजय तिवारी। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
भेल्दी (सारण)। भेल्दी थाना क्षेत्र के पैगा बाजार पर कपड़ा दुकान में आग लगने से 20 हजार रुपये नगद समेत सभी कपड़ा जलकर खाक हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमनौर प्रखण्ड के पैगा निवासी दुकानदार मोहम्मद अली पैगा बाजार स्थित न्यू आजाद वस्त्रालय रेडीमेड सेंटर को सोमवार रात्रि बंद करके चले गए। तभी अचानक मंगलवार अहले सुबह आग लग गई। आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।तब तक दुकान में रखे सभी कपड़े जलकर खाक हो गई। आग लगने से दुकान में रखे 20 हजार रुपये नगद, साड़ी लहंगा, जैकेट, शर्ट पैंट समेत 40 लाख रुपये का नुकसान हुआ। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना मिलने पर अंचलकर्मी,भेल्दी पुलिस,भाकपा नेता अवधेश राय,भाजपा नेता सन्तोष गुप्ता घटनास्थल पर जा मुआयना किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा