पुल की रेलिंग तोड़ 20 फिट गहरे पानी भरे गड्ढे में गिरा पेट्रोल टैंकर, चालक की मौत
- गंभीर रूप से घायल उप चालक को ग्रामीणों ने पानी भरे गढ्ढे से बाहर निकाल इलाज के लिए भर्ती कराया
- तरैया-मसरख एसएच-73 पर गंडार मनिया पुल के समीप की घटना
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। सारण/तरैया। थाना क्षेत्र के तरैया-मसरख एसएच-73 सड़क स्थित गंडार मनिया पुल के समीप मंगलवार की सुबह में एक पेट्रोल टैंकर अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 20 फिट गहरे पानी भरे गड्ढे में जा गिरा। घटना के बाद वहां अफरा तफर का माहौल उत्पन्न हो गया, तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण काफी तेजी से दौरे तथा पानी में तैर रहे उप चालक को रस्सी फेक कर बाहर निकाला। गड्ढे में गिरने की वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे उपचार के लिए रेफरल अस्पताल तरैया में भर्ती कराया। वहीं गड्ढे में अत्यअधिक पानी होने एवं टैंकर का अगला हिस्सा पानी में दबे होने के कारण चालक की दम घुटने से मौत हो गई। मृतक टैंकर चालक परसा थाना क्षेत्र के परसौना गांव निवासी लक्ष्मी नारायण पंडित का 38 वर्षीय पुत्र अनिल पंडित बताया जाता है। वहीं गंभीर रूप से घायल उप चालक मुजफ्फरपुर निवासी 20 वर्षीय रसीद आलम बताया जाता है। रेफरल अस्पताल में इलाज के दौरान घायल उप चालक रसीद आलम ने बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे एसएच-73 स्थित गंडार मनिया पुल के समीप जर्किंग होने एवं आगे से आ रहे एक गाड़ी को बचाने के क्रम में चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रैंकर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। बताया जाता है कि टैंकर भारत पेट्रोलियम का है, जो मुजफ्फरपुर की तरफ से काफी तेज गति से आ रहा था। चालक के नियंत्रण खोने की वजह से पुल की रेलिंग तोड़ ट्रैंकर पानी भरे गड्ढे में जा गिरा। टैंकर में तेल भरा हुआ है। ग्रामीणों के सहयोग से उपचालक को पानी से बाहर निकाला गया जबकि चालक उसी में दबा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही तरैया थाने की पुलिस मौके पर पहुच गई। देर संध्या तक किरान के सहारे टैंकर को बाहर निकलने का प्रयास जारी था। समाचार प्रेषण तक टैंकर एवं चालक का शव गड्ढे भरे पानी में ही था। बताते चले कि गत माह आये प्रलयकारी बाढ़ की वजह से क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण सड़क क्षतिग्रस्त हो गए हैं, तथा उन सड़कों पर हादसों का आंशका बना रहता है। एसएच-73 सड़क भी कई जगह क्षतिग्रस्त हो गए हैं जो हादसे को आमंत्रण दे रहे हैं।
टैंकर ड्राइवर की मौके की सूचना मिलते ही परिजनों में मचा हाहाकार:
परसा थाना क्षेत्र के परसौना निवासी लक्ष्मी नारायण पंडित के 38 वर्षीय पुत्र अनिल पंडित की टैंकर मंगलवार की अल्हे सुबह पानी भरे गड्ढे में गिरने से उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। परिजन ने बताया कि 15 वषों से दिघवारा निवासी मोहन पंडित का टैंकर चलाते थे। सुबह में टैंकर लेकर कही जा रहे थे तभी सड़क का रेलिंग तोड़ टैंकर गड्ढे में जा गिरी जिससे टैंकर में दबकर उनकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही बुजुर्ग पिता लक्ष्मी नारायण पंडित, पत्नी ललिता देवी, 14 वर्षीय पुत्री अमीषा कुमारी, 8 वर्षीय पुत्री कोमल कुमारी, पुत्र 12 वर्षीय पुत्र, अमित कुमार व अभिनाश कुमार का रो-रो कर बुरा हाल है। वही परिजनों की चीत्कार से आसपास के माहौल गमगीन बनी हुई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा