लड़की की शादी में रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी एवं रोटरी सारण ने बढ़ाया हाथ
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। एक अत्यंत गरीब परिवार की लड़की की शादी में रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी एवं रोटरी सारण ने मदद देकर उसके पिता के बोझ को काफी कम कर दिया। मदद मिलने के बाद युवती के पिता काफी खुश दिखे। शहर की अग्रणी समाजसेवी संस्था रोट्रैक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी एवं रोटरी सारण ने मंगलवार को रूपगंज निवासी जितेंदर महतो की पुत्री अंजली कुमारी की शादी के लिए जरूरत की सामग्री दी। क्लब के सदस्यों ने साड़ी, श्रृंगार सेट, चूड़ी सेट, कुर्सी, बर्तन सहित अन्य सामग्री को देकर एक बड़ी राहत दी। बताया जाता है कि अंजली की शादी उसके पिता ने कई जगह तय की, परन्तु आर्थिक तंगी के कारण शादी संपन्न नहीं हो पा रही थी।जितेंदर महतो मजदूरी कर किसी तरह परिवार का भरण पोषण करते हैं, परन्तु उनकी स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि वे बेटी की शादी कर सकें.शादी के दिन स्थानीय धर्मनाथ मंदिर में क्लब के सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया। बेटी की शादी के लिए आर्थिक व अन्य तरीके से मदद मिलने के बाद पिता को भी काफी राहत मिली है और वे काफी उमंग से बेटी की शादी की। इस मौके पर क्लब के सदस्यों ने कहा कि कन्या दान महादान होता है। किसी भी गरीब की बेटी के हाथ पीले करने में क्लब हर वक्त तत्पर रहता है। इस दौरान रोट्रैक्ट सारण सिटी के सचिव अभिषेक श्रीवास्तव, सैनिक कुमार, अवध बिहारी प्रसाद,धीरज ब्याहुत, रोटरी सारण के अध्यक्ष चंद्र कांत द्विवेदी, संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, सचिव सोहन कुमार राजेश फैशन, समाजसेवी राजू कुमार, अरुण कुमार राय समेत अन्य लोग उपस्थित थे


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा