बेलहरी ने अमनौर को चार विकेट से किया पराजित
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
अमनौर (सारण)। प्रखंड के हाइस्कूल अमनौर के खेल मैदान में आयोजित आईसीसी अमनौर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच मे बेलहरी ने अमनौर को चार विकेट से पराजित किया। टॉस जीतकर कर बेलहरी क्रिकेट क्लब की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।स्टार क्रिकेट क्लब, अमनौर की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर के खेल में सभी विकेट खो कर 112 रन बनाये . वहीं जवाब में उतरी बेलहरी की टीम ने छ: विकेट खोकर जीत हासिल कर टूर्नामेंट का विजेता बना।मैन ऑफ द मैच तथा मैन ऑफ द सीरीज बेलहरी टीम के राहुल यादव को दिया गया। फाइनल मैच का उद्धाटन थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने फिता काटकर किया।वहीं दोनों टीमों के खिलाड़ियों से बारी बारी परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय ने कहा कि खेल आपसी भाईचारा व सदभावना का प्रतिक है।खेल में जीत हार होता है। हारने वाले को घबराना नहीं चाहिए बल्कि और मजबूती के साथ लड़ना चाहिए जीत निश्चित मिलेगी।वहीं थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल के साथ साथ पढ़ाई पर भी ध्यान देना चाहिए।विज्ञान, विधान तथा संविधान की किताबें जरूर पढनी चाहिए। जबकि समाजसेवी व पत्रकार कुलदीप महासेठ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के आयोजन से यहां के खिलाड़ियों में खेल के प्रति रुचि बढेगी।सरकार को चाहिए कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करें।ताकि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को खेल के माध्यम से अपनी प्रतिभा को देश व प्रदेश में दिखाने का मौका मिल सके। खेल के उपरांत विजेता व उप विजेता टीम को मुख्य अतिथि राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय, थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम, कुलदीप महासेठ, महम्मद मनसाद सरपंच जीतनारायण साह ने संयुक्त रूप से कप प्रदान किया. उक्त मौके पर मुख्य रूप से सत्येन्द्र प्रसाद, दिनेश प्रसाद , महम्मद मनसाद, जवाहीर राम आदि लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा