मकेर में राशन कार्डधारी को पांच वर्षो में एक बार भी नहीं दिया राशन, सरकारी बाबू से शिकायत पर भी नहीं हुई कार्रवाई
छपरा(सारण)। कोरोना लॉकडाउन में सरकार सभी राशन कार्डधारियों को नि:शुल्क खाद्यान उपलब्ध कराने को लेकर तैयारी में जुटी है। साथ ही राशन कार्डधारी को प्रत्येक माह राशन उपलब्ध कराने की दावा भी करती है। परंतु आश्चर्य की बात है कि भी जनवितरण प्रणाली दुकानदार रसूक के बल पर मनमाने तरीके से राशन का वितरण करते है। जिस पर प्रशासन लगाम लगाने में विफल साबित हुई है। वहीं डीलर द्वारा राशन नहीं दिये जाने पर सरकारी बाबूओं से शिकायत करने पर भी उचित कार्रवाई नहीं की जाती है। ऐसा ही मामला जिले के मकेर प्रखंड के कस्बा मकेर पंचायत के जनवितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा करीब पांच सालों से राशन कार्डधारी को राशन नहीं देने का मामला सामने आया है। राशन कार्डधारियों द्वारा सरकारी कार्यालयों के बाबूओं से शिकायत करने पर भी आज तक न हीं कोई कार्रवाई हुई है और न हीं राशन कार्डधारी को राशन ही मिल पाया है। जिससे बथूई गांव के उपभोक्ता सरकार बाबूओं पर भरोसा करना ही छोड़ दिया है। जानकारी के अनुसार मकेर प्रखंड के कस्बा मकेर पंचायत के दरगाह टोला स्थित जनवितरण प्रणाली दुकानदार यानी डीलर कैमूल रिजवी ने बथुई टोला के राशन कार्डधारियों को करीब पांच सालों से राशन-किरासन नहीं दिये है। उपभोक्ताओं द्वारा पूछे जाने पर डीलर बताते है कि अभी तक राशन का उठाव नहीं किया गया है। जब उठाव होगा तो राशन दिया जाएगा। इसको लेकर प्रभावती देवी, निर्मला देवी, बीरबला देवी, मनोज कुमार, सरोज देवी, विनय कुमार सहित कई ग्रामीणों दर्जनों बार प्रखंड से लेकर जिला स्तर के सभी पदाधिकारियों शिकायत कर चूके है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया है। उपभोक्ताओं ने कहा कि कोरोना लॉकडाउन में सभी जगहों पर राशन का वितरण किया गया है, लेकिन डीलर कैमूल रिजवी अभी तक राशन नहीं दिया है। ऐसे में राशन नहीं होने से परिवार धीरे-धीरे भुखमरी के कगार पर जा रहे है। इस बावत प्रखंड विकास पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि इसकी शिकायत नहीं मिला है, अगर शिकायत मिलती है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा