मशरक में एक ही रात में मुखिया के घर समेत आधा दर्जन लोगों के यहां चोरी
- मुखिया के घर से बाइक , मोटर पम्प, बैट्री सहित लाखो की चोरी
राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। कड़ाके की ठंड और कोहरे में चोरो के उत्पात से प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों में लोगों को रतजगा करने को मजबूर कर दिया है।मशरक के जजौली पंचायत के विशुनपुरा गांव में सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने एक साथ कई ठिकानों से ढाई लाख से अधिक की सम्पति चुरा ली, जिसमें पंचायत के मुखिया का घर भी शामिल है। मामला मशरक थाना क्षेत्र के बली विशुनपुरा गाँव का है जहां जजौली पंचायत के मुखिया के आवासीय परिसर से मेन गेट का ताला काटकर अंदर खड़ी ग्लैमर बाइक लॉक तोड़कर और पानी का मोटर चोरी हुई है। चोरों ने उत्पात मचाते हुए गाँव के ही उमेश सिंह के यहां से मोटर पम्प , कमलकिशोर सिंह के दरवाजे पर लगी टैक्टर से बैटरी, जबकि बच्चन सिंह, सिकन्दर सिंह तथा मुन्ना सिंह के घर से मोटर पम्प खोल कर चोर ले गए ।घटना की सूचना मुखिया एवं अन्य द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई । मौके पर घटनास्थल पर पहुँच थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने स्थिति का जायजा लिया एवं सभी चोरी की घटना की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा