स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व व आदर्श को अपनाएं: सिग्रीवाल
- स्वस्थ समाज के निर्माण में युवा आगे आएं : सांसद
एकमा/सारण (के. के. सिंह सेंगर/अमित सिंह)। राष्ट्रीय युवा सप्ताह के तहत नेहरू युवा मंच के तत्वावधान में फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत युवा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को नगर पंचायत एकमा बाजार स्थित ज्योति सेंट्रल पब्लिक स्कूल के परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवाओं को स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर उनके बताए मार्ग को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार व आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं। सांसद श्री सिग्रीवाल ने कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका रही है। युवाओं को अपनी ऊर्जा का उपयोग साकारात्मक कार्यों में लगानी चाहिए। आज के युवा ही कल के अभिभावक हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा फिट इंडिया के तहत चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम से जुड़कर स्वस्थ रहने की बात कही।उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मष्तिष्क का निवास होता है। इस कार्यक्रम में डॉ. एस कुमार, भाजपा चैतेन्द्रनाथ सिंह, मुकेश कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह पप्पू, अविनाश चंद्र उपाध्याय आदि मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा