छपरा: सदर एसडीएम ने कुष्ट आश्रम के 300 गरीबों लोगों को उपलब्ध कराया राशन, हो रही प्रशंसा
कशिश भारती।छपरा
छपरा(सारण)। कोरोना वायरस से आम लोगों को बचाव, सुरक्षा एवं प्रभावी तरीके से रोकथाम को लेकर लॉकडाउन किया गया है। इसको लेकर गरीब, कमजोर लोगों की सहायता करने में सामाजिक संगठनों के साथ-साथ प्रशासन भी आगे आया है। कई संगठन भले ही गरीबों को राशना मुहैया कराने में मदद कर रहा है, परंतु अभी भी वास्तविक रूप से गरीब लोगों तक पहुंचने में पीछे है। लेकिन वास्तविक रूप से गरीब, लाचार एवं असहाय लोगों की मदद करने में सदर एसडीएम आईएएस अभिलाषा शर्मा ने बहुत की सराहनीय कदम उठाया है। जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है। जानकारी के अनुसार एसडीएम ने शहर के राजेन्द्र स्टेडियम से सटे साई कुष्ठ आश्रम में स्वयं जाकर वहां रह रहे करीब 52 परिवार से 300 लोगों को राशन एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया है। साथ हीं रिविलगंज प्रखंड के सेमरिया स्थित श्री नाथ अनाथ आश्रम में रह रहे करीब 11 लोगों राशन एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया है। वहीं जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने गरीब, कमजोर लोगों को राशन एवं खाद्य सामग्री मुहैया कराने को लेकर सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में गरीब, असहाय लोग भूखा नहीं रहे, इसका हमेशा ख्याल रहना चाहिए। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया की प्रशासन पूरी तरह ऐसे लोगो के साथ है, जिन्हे कोरोना लॉकडाउन वक्त समस्या का सामना करना पड़ रहा है। राहत केंद्र का स्थापना भी जिला प्रशासन के द्वारा किया गया है। इस कार्य में अनुमंडल पदाधिकारी के साथ सदर अंचल अधिकारी एवं सदर प्रखण्ड के आपूर्ति पदाधिकारी भी मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा