गरीब एवं मजदूरों के बीच आटा, आलू, साबुन समेत अन्य सामग्री का किया गया वितरण
अमनौर(सारण)। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकथाम के लिए पूरे देश मे 14 अप्रैल तक लॉक डाउन रखने का आदेश है। जिसको लेकर गरीब मजदूरों असहाय को खाने पीने का दिक्कत न हो इसको लेकर अमनौर हरनारायण पंचायत के अमनौर ठाकुरबारी में जनता मेला के सदस्यों के द्वारा कमिटी के सहयोग से 300 परिवारों को खाद्य पॉकेट का वितरण किया। कोरोना वायरस महामारी के कारण एक तरफ जहां अन्य प्रदेशों से मजदूर पलायन कर वापस आ गए है, विधवा, विकलांग रोज दैनिक मजदूरी कर परिवार का पोषण करते थे ।वैसे परिवार के लिए जनता मेला अमनौर ठाकुरबारी राहत शिविर ने गरीबो की मदद को हाथ बढ़ाया है। बुधवार को ठाकुरबारी परिसर में निर्धन परिवारों के बीच आवश्यक सामग्री का वितरण किया। आटा, चावल,आलू ,साबुन समेत अन्य समान आदि आवश्यक वस्तुओं वितरण किया गया। गरीब के मदद के दौरान उपसचिव सचिन कुमार गुप्ता ने कहा कि मानवता से बड़ा कोई धर्म नही है। अभी पंचायत में कोई सरकारी राहत नही पहुचा है। हमलोग के रहते कोई भी गरीब भूखा नही सोयेगा। सबको खाना एवं जरूरत वाला समान मुहैया कराया जायेगा। देश मे लॉकडाउन के कारण गरीबो के समक्ष भुखमरी की समस्या को देखते हुए संगठन ने यह निर्णय लिया है। जरूरत मंदो के बीच जो रोज मजदूरी कर के अपना परिवार का भरण पोषण करते थे उसी गरीब असहाय को भोजन सामग्री का वितरण किया जा रहा है। जबतक लॉक डाउन रहेगा तब तक पूरे अमनौर हरनारायण पंचायत में खाद्य सामग्री का वितरण करेंगे। अमनौर हरनारायण पंचायत के मुखिया अमृता देवी, पूर्व मुखिया विजय कुमार विद्यार्थी, गरीब, मजदूर एव ग्रामीणों ने नेक कार्य को लोग जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। उक्त मौके अरुण सिंह, गोपाल जी प्रसाद, प्रीतम कुमार गुप्ता, विकास कुमार जयसवाल, पंकज प्रसून सोनी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा