दूसरे व्यक्ति को वेतन देने की शिकायत कुलसचिव से
- उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक ने रजिस्ट्रार को 15 दिनों में करवाई करने का दिया आदेश
राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के संबंध देवराहा बाबा श्रीधर दास डिग्री महाविद्यालय रामपुर कदना में आदेशपाल का वेतन दूसरे व्यक्ति को देने की शिकायत जेपी यूनिवर्सिटी के कुलसचिव से की गई है। इस संबंध में मढ़ौरा के धरमौली निवासी धर्मेन्द्र राय ने दिए आवेदन में कहा कि उनकी नियुक्ति विधिवत हुई है तथा सभी कागजात उनके पास है परंतु सरकारी अनुदान और आंतरिक स्रोत की वेतन उनके हम नाम जाफरपुर निवासी धर्मेन्द्र कुमार राय को तत्कालीन प्राचार्य और कुलसचिव द्वारा दे दी गई।जबकि इस मामले में जाफरपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार राय द्वारा अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चतुर्थ सारण के यहां परिवाद संख्या 195613/2013 उल्टे मुझ पर ही दायर किया गया था। जो जांच के बाद वाद संख्या 227/18 दिनांक 5 सितम्बर 2018 को खारिज हो गया। इस संबंध में वरीय पदाधिकारी, राज्यपाल प्रधानमंत्री कार्यालय एवं अन्य जगह सूचना दी गई है। उन्होंने मामले में दोषियों पर कार्रवाई करते हुए उनका वेतन में वापस दिलाने की मांग की।बता दें कि इस मामले में बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के उच्च शिक्षा के निदेशक डॉ रेखा कुमारी द्वारा जेपी विवि के रजिस्ट्रार को पत्रांक 14 वीको कंप्लेन जेपीयू/15/17 दिनांक 5 जनवरी 2021 को पत्र आई है।जिसमें संबंधित मामले में कार्रवाई करते हुए 15 दिनों के अंदर संबंधित पक्ष को सूचना देने का निर्देश दिया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा