असहाय बच्चियों के घर पहुंचकर एमएलसी प्रत्यासी सुधांशू रंजन ने किया सम्मानित
संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। लगभग आठ माह पूर्व अपना गुल्लक तोड कर अपनी माँ का अंतिम संस्कार करने वाली चार बच्चियों के घर पहुंचकर सारण एमएलसी निकाय पद के प्रत्यासी सुधांशू रंजन ने उन्हें कम्बल से सम्मानित किया। उन्होंने पूर्व घोषित अपने वादे के मुताबिक बच्चियों को एक हजार रुपया भी प्रदान किया। बता दें कि श्री सुधांशू रंजन ने छह वर्षों तक उक्त साहसी बच्चियों को प्रतिमाह एक हजार रुपये तथा जरूरी मदद उपलब्ध कराते रहने का आश्वासन दिया था। ज्ञातब्य है कि अपनी बीमार माता राजमुनि देवी के निधन के पश्चात वर्षों से संजो कर रखे गुल्लक को तोड़ कर उक्त बच्चियों ने अपनी माता का दाह संस्कार किया था। चूंकि इन बच्चियों का पिता राज बलम महतो लॉक डाउन की वजह से गुजरात में फंसा हुआ था। पिंकी पूनम काजल तथा नेहा नाम की बच्चियों की दर्द भरी दास्तान से प्रभावित होकर अनेक संगठनों तथा खासकर अनुभव जिंदगी का सोशल मीडिया ग्रुप ने मदद की मुहिम चलाकर उक्त परिवार का सहयोग किया था। कम्बल वितरण के दौरान राहुल गुप्ता अशोक महतो अनिल शर्मा अरुण सिंह तथा मनोहर यादव आदि भी मौजूद थे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम