महिला सशक्तिकरण को बढावा दे रही नीतीश सरकार: राजू
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा/रसूलपुर (सारण)। उर्मिला सत्यनारायण एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के रसूलपुर स्थित कार्यालय का जदयू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू एवं पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह ने संयुक्त रुप से फीता काट कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर जदयू अध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार ने महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया है। इसलिए महिलाओं व युवतियों को चाहिए कि वे मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार से जुड़ें। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सरकार द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, सिलाई, ब्यूटीशियन एवं अगरबती निर्माण से संबंधित स्वरोजगार करने के लिए सरकार हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। वहीं ट्रस्ट के राष्ट्रीय सचिव विजय मिश्रा ने बताया कि एकमा, मांझी, जलालपुर, बनियापुर, दिघवारा ब्लॉक में हर पंचायत में इसका कार्यालय खुलेगा। ताकि महिलाओं को गांव में ही प्रशिक्षण प्राप्त हो सके। इस अवसर पर बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ ओमप्रकाश अमृत, आरती देवी, उर्मिला मिश्रा, जिलाध्यक्ष डॉ शारदा देवी, माया गुप्ता, बेबी देवी, रेशमी पांडेय, डॉ अजय यादव, नागेन्द्र पांडेय के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी