पानी मे गिरे टैंकर से 32 घंटों के बाद चालक का शव निकाला गया
- हैवी पावर के क्रेन से चार घंटों के कड़ी मश्क्कत के बाद टैंकर को किया गया किनारे
- मौके पर तरैया विधायक जनक सिंह ने पहुँच स्थिति का जायजा लिया
तरैया (सारण)। तरैया गंडार मनिया पुल से गिरा डीजल-पेट्रोल से भरा टैंकर में फंसे टैंकर चालक के शव को 32 घंटों के बाद निकाल ली गई है।टैंकर में टैंकर चालक परसा थाना क्षेत्र के परसौना गांव निवासी अनिल कुमार पंडित का शव फंसा हुआ था।मनिया पुल से कुहासे में मंगलवार की सुबह टैंकर गिर गया था।जिसमें खलासी को ग्रामीणों ने बचा लिया गया था।जबकि पानी के अंदर टैंकर में चालक का शव फंसा हुआ था।घटना के बाद से पुलिस प्रशासन,भारत पेट्रोलियम कंपनी व टैंकर चालक के परिजन पानी के अंदर से टैंकर व चालक के शव को निकालने के प्रयास में जुटे हुए थे लेकिन छपरा से आये दो क्रेन मंगलवार को टैंकर से निकालने में असफल रहे।उसके बाद मुजफ्फरपुर से दो हेवी क्रेन मंगाकर कर्मियों के सहयोग से सिर्फ टैंकर को किनारे किया गया।उसके बाद मृत चालक के परिजनों ने टैंकर के केबिन से चालक अनिल कुमार पंडित के शव को बाहर निकाला गया।शव निकालने के बाद तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने शव की कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्मार्टम को छपरा भेज दिया।मौके पर तरैया विधायक जनक सिंह ने पहुँच स्थिति का जायजा लिया।मौके पर मढ़ौरा एसडीओ, बीडीओ राकेश कुमार,सीओ अंकु गुप्ता व थानाध्यक्ष राजेश कुमार पुलिस बल के साथ उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी