दुस्साहस: लाठी डंडे सेपीट पीट कर हत्या करने की आशंका
- युवक की हत्या कर शव को बांसवाड़ी में फेंका
राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। थाना क्षेत्र के मनपुरा पंचायत स्थित पेट्रोल पंप से पूरब कुछ ही दुरी पर बांसवाड़ी में एक एक युवक का शव स्थानीय पुलिस ने बरामद किया है.युवक की पहचान मनपुरा गांव के शिवनाथ राम का पैंतीस वर्षीय पुत्र उमेश राम के रूप में किया गया है.प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक राजमिस्त्री के साथ रहकर मजदूर का काम करता था तथा अधिकांशत: अपना वक्त और पैसा खाने पीने में बरबाद कर दिया करता था.ग्रामीणों और घर वालों के अनुसार युवक ज्यादातर अपना समय गांव में ही इधर उधर घुम कर बीताया करता था.युवक जब बुधवार को देर रात घर नहीं पहुंचा तो घर वालों ने जानकारी वाले हर जगहों पर खोजबीन करना शुरू कर दिया पर कहीं भी कुछ सुराग नहीं मिला.गुरूवार को शौचालय गए किसी ग्रामीणों की नजर बांसवाड़ी में सोने की अवस्था में पड़े एक युवक पर पड़ी.उसने तुरंत और भी ग्रामीणों को इसकी जानकारी दिया तथा जब ग्रामीण उसके पास जाकर देखा तो चारों तरफ खून पसरा युवक मृत अवस्था में पड़ा था.युवक की पहचान करते ही ग्रामीणों ने उसके परिजनों को जानकारी दिया तथा स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी सूचना दी.सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दरियापुर थाना प्रभारी अशोक कुमार ने परिजनों द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार प्राथमिकी दर्ज करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.वही मृतक की पत्नी अनिता देवी और चार छोटे छोटे मासुम बच्चों सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.पुलिस प्रशासन हत्या के हर एंगल से जांच में जुट गई हैं। समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाया था।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी