रोट्रेक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी ने सदस्य के जन्मदिन पर पौधरोपण कर लिया सुरक्षा का जिम्मा
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। शहर के अग्रणी समाज सेवी संस्था रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने सदस्य सत्यम कुमार सोनी के जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय शिशु पार्क में पर्यावरण और हरियाली को बचाने के लिए पौधारोपण को प्राथमिकता देते हुए पौधारोपण किया तथा इसको बड़ा करने की जिम्मेवारी भी ली।इस दौरान अध्यक्ष रोट्रेक्टर इरशाद ने कहा की रोट्रैक्ट सारण सिटी का उद्देश्य केवल पौधा लगाना ही नहीं बल्कि उसको बचाना और बड़ा करना भी है.इस दौरान सचिव अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा की हमारे जीवन में पेड़ों का होना बेहद महत्वपूर्ण है। पेड़- पौधे हमारे जीवन क्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो हमें न सिर्फ ऑक्सीजन प्रदान करते हैं बल्कि वातावरण से कार्बन डाइऑक्साइड को खत्म करते हैं। हमारा क्लब हमेसा से ही अपने क्लब रिजोल्यूशन के अनुसार सदस्य के जन्मदिन, विवाह के वर्षगांठ पर पौधरोपण करते आया है.इसी क्रम में आज क्लब के सदस्य सत्यम कुमार सोनी के जन्मदिन के अवसर पर पौधरोपण किया गया. जिसकी देखभाल क्लब के सदस्य करेंगे, ताकी निर्बाध रूप से इसका विकास हो और पर्यावरण को लाभ पहुंचे। इस दौरान अध्यक्ष इरशाद अंसारी सचिव अभिषेक श्रीवास्तव,सार्जेंट एट आर्म्स अवध बिहारी प्रसाद,धीरज प्रसाद उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी