सरेया पंचायत के मजदूरों का बिहार भवन व सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में निबंधन के लिए लिया गया आवेदन
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित सरेया पंचायत भवन के प्रांगण में गुरुवार को प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संतोष कुमार व स्थानिय मुखिया प्रतिनिधि श्रवण कुमार के मौजूदगी में सैकड़ों ग्रमीण मजदूरों का आवेदन बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में निबंधन के लिए जमा कराए गए। मौके पर उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि श्रवण कुमार ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के इस योजना का लाभ अकुशल कामगार जैसे राजमिस्त्री, बढई, पेंटर, लोहार,भवन निर्माण एवं फर्श टाइल्स मिस्त्री व सहायक आदी मजदूरों को मिलेगा।जबकी इस योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रखंड श्रम परवर्तन पदाधिकारी संतोष कुमार ने ग्रामीणों को बताया कि योजना के तहत भवन मरम्मती हेतु बीस हजार, साईकिल क्रय हेतु अधिकतम तीन हजार पाँच सौ रुपये,मृत्यु लाभ दो लाख व चार लाख, विवाह के लिए पचास हजार रुपये,परिवार पेंशन एक हजार रुपये,वार्षिक चिकित्सा सहायता तीन हजार रुपये प्रति वर्ष,पितृत्व लाभ छः हजार रुपये का लाभ दिये जाएंगे।मौके पर मौजूद ग्रामीण मजदूरों में हुकुम महतो, विजय प्रसाद, जितेंद्र साह, रंजीत साह, अजय प्रसाद, संतोष राय,सूरज साह आदि लोगों ने कहा की यदि सरकार की यह योजना धरातल पर उतरती है,तो निश्चित रूप से गरीब परिवार का कल्याण होगा ।इस अवसर पर पंचायत सचिव बीरेन्द्र सिंह, पंचायत रोजगार सेवक रुपेश कुमार,उपमुखिया देवंती देवी, धर्मेन्द्र बैठा,दिलिप कुमार,सुनयना देवी,विजय महतो समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा