मारुति कार ने पांच वर्षीय बच्चें को कुचला, मौत
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के तरैया-मढ़ौरा एसएच-73 सड़क पर नन्दनपुर बाजार के समीप गुरुवार को एक अनियंत्रित मारुति कार ने पांच वर्षीय बच्चें को कुचल दिया जिस कारण उसकी मौत हो गई। मृत बच्चा मकेर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी राजेश महतों का पांच वर्षीय पुत्र राजा बाबू बताया जाता है। जो कि अपने ननिहाल नन्दनपुर निवासी अशोक महतो के यहां अपनी मां के साथ आया हुआ था। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि गुरुवार को दोपहर में राजा अपनी मां के साथ स्वास्थ्य जांच के लिए उपस्वास्थ्य केंद्र नन्दनपुर बाजार आ रहा था। उसी दौरान तरैया की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार मारुति सिलेरियों कार अनियंत्रित होकर बच्चें को ठोकर मार दी। जिससे वह सड़क पर दूर फेका गया उसके बाद कार चालक उसे कुचलते हुए कार लेकर भागने लगा। नन्दनपुर बाजार के समीप क्रिकेट खेल रहे युवकों ने कार का पीछा किया लेकिन कार चालक कार लेकर भागने में सफल रहा। वहीं ठोकर के बाद गंभीर रूप से जख्मी बच्चें को युवकों ने मढ़ौरा रेफरल अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उक्त बच्चें को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक की मां मुन्नी देवी, नाना अशोक महतो एवं अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया संजीव कुमार सिंह ने मौके पर पहुचकर तरैया थाने को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम